जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर दुगड्डा मार्ग पर कीचड़ व जलभराव होने के कारण ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा प्रदर्शन किया है। ग्रामीणो का आरोप है। कि ग्राम प्रधान जीशान को टूटे हुए मार्ग के बारे में कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन ग्राम प्रधान जीशान उनकी सुनने को तैयार नही है। वही मामले में मोहसिन नाम के ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव हाजीपुर दुगड्डा में कई वर्षों से मार्ग टूटी हुई हालत में पड़ा हुआ है, और हल्की सी बारिश हो जाने के कारण यहां पर कीचड़ इकट्ठा हो जाता है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरो व ग्रामीण क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन शिकायत के बावजूद भी ना ही तो ग्राम प्रधान इस और ध्यान देने को तैयार है, और ना ही विभागीय अधिकारी इस और ध्यान दे रहे है। जिसकी वजह से यहां के ग्रामीणो में ग्राम प्रधान के प्रति रोष बना हुआ है, और टूटे हुए मार्ग को सही कराने की मांग कर रहे है।