शामली में देश में फैले कोरोना वायरस पर जहां आम जनता अभी भी पूरी तरह से जागृत नहीं है। क्योंकि पुलिस की सतर्कता के चलते लोग फिर भी अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। वही जनपद शामली के एक छोटे से गांव में का रहने वाला एक दिव्यांग युवक समाज के सामने नजीर बन कर सामने आया है जो एक पैर से दिव्यांग है और देश में फैल रही कोरोना वायरस महामारी के लिए यह दिव्यांग युवक फ्री में मांस बनाकर बांट रहा है। वही दिव्यांग युवक सिलाई के माध्यम से ही अपने परिवार की रोजी रोटी कमाने का काम करता है। लेकिन आज यही युवक समाज अपने गाँव में मास्क बनाकर मुफ्त में बांट रहा है। युवक अब्दुल द्वारा किए जा रहे इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। वही दिव्यांग अब्दुल पिछले दो दिनों में अबतक लगभग 300 से 400 मास्क बनाकर बच्चों व बुजुर्गों में बंटा चुका है।