गुना बजरंगगढ़ मैं माता 20 भुजा देवी के पंडित महेश जी ने बताया की बसंत नवरात्रि का प्रथम दिन था लेकिन कोराना बारस महामारी के चलते कोई भी भक्तगण माता रानी के दरबार में नहीं आया। पुलिस और प्रशासन के आदेश मिलते ही मां 20 भुजी माता के पट बंद कर दिए गए और सुबह 7:00 बजे माता की आरती के लिए 10 मिनट के लिए पट खुलते हैं। इसके बाद बंद रखे जाते हैं और शाम को 8:00 बजे आरती के लिए पट खोले जाता है। पंडित जी का कहना है कि हर बार चैत्र नवरात्रि मैं लाखों श्रद्धालु माता के मंदिर में आते थे पर इस बार कोरोना के चलते घर बैठकर ही भजन कीर्तन और अनुष्ठान घर पर ही करें कृपया मंदिर ना आए।