कोरोना महामारी को हराने के लिए देश में किए गए 21 दिन के लॉकडाउन से प्रभावित तो हर कोई है किंतु समाज का एक ऐसा भी तबका है जिसकी स्थिति रोज कुआं खोद कर रोज पानी पीने जैसी है। समाज का ऐसा वर्ग जिसकी जीविका का साधन मात्र मजदूरी और भिक्षा थी अथवा उसकी आय का कोई साधन नही है। सबसे ज्यादा प्रभावित है। आपको बता दें कि, लॉकडाउन के चलते समाज का ऐसा निचला तबका घरों से न निकल पाने के कारण उपवास करने की कगार पर पहुंच चुका हैं। लॉकडाउन के दौरान अमेठी के ग्रामीण अंचल में कोई भी गरीब बेसहारा भूखा ना रहे जिसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के दिशा निर्देश पर कांग्रेसी नेता राजू ओझा के सौजन्य से भोजन बनवाकर गरीब ,बेसहारा एवं जरूरतमंदों को भोजन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। भोजन कराने से पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व प्रधान कुलवंत सिंह ने सभी के साबुन से हाथ धुलवाए। तत्पश्चात सफ़ाई को ध्यान में रखते हुए सभी को एक-एक मीटर की दूरी पर बिठाकर भोजन कराया और हाइवे पर जा रहे राहगीरों को लेन्च पैकेट वितरित किया। राजू ओझा का कहना है कि, उनके रहते ग्रामीण अंचल में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा ये उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।