इटावा: सब्जी मंडी में अधिक भीड़ जमावड़े की फर्जी सूचना से मचा हड़कंप

Bulletin 2020-03-28

Views 3

इटावा: कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है। शनिवार को जसवंतनगर सब्जी मंडी में अधिक भीड़ जमा होने की सूचना से घबराए स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने सख्‍त तेवर दिखाए। हालांकि सूचना झूठी निकली फिर भी जहां भीड़ नज़र आई या बिना किसी बड़ी वजह के लोग दिखे। वहां पुलिस ने खदेड़ते हुए भीड़ न जमा करने को चेताया। जसवंतनगर उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व सीओ उत्तम सिंह ने बताया है कि शनिवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने जसवंतनगर सब्जी मंडी में लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान वहां भीड़ जुटी होने और अधिक भीड़भाड़ की फोटो ग्रुपो में शेयर किया। इसी के मद्देनजर सब्जी मंडी आकर देखा तो स्थिति सामान्य पाई फिर भी लॉकडाउन में मिली छूट की मियाद खत्‍म होने के करीब थी। लेकिन कुछ लोग मंडी में जमे हुए थे। जिनको एहतियातन पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार ने लोगों से घर जाने की सलाह देकर परिषर को खाली कराया। ग्रुपों में भीड़भाड़ की डाली गई फोटो जांच में पुरानी निकली और सेंड करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने भी गलती स्वीकार के बाद मोबाईल बंद कर लिया। सब्जी मंडी पहुंची एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु व सीओ उत्तम सिंह ने कहा कि जरूरी सामानों की सप्‍लाई घर-घर कराने की व्‍यवस्‍था हो रही है। यह सब्‍जी मंडी है। यहां सिर्फ थोक की दुकानें खुलेंगी, लोग बिना बजह भीड़ जमा नही करें। लेकिन इस अपील का लोगों और दुकानदारों पर कोई असर नहीं हुआ तब पुलिस सख्‍ती से निपटने को मजबूर होगी। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मंडी संचालक को मौके बुलाकर मंडी में दुकानें व ग्रहकों में दूरी बनाए जाने की हिदायत दी। इसके बाद थाना प्रभारी अनिल कुमार ने लाउडस्‍पीकर से लोगों और दुकानदारों को लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS