उज्जैन कलेक्टर ने वीडियो जारी कर लोगों से की अपील

Bulletin 2020-03-30

Views 40

उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र ने वीडियो अपील जारी कर उज्जैन शहर के जांसपुरा के निवासियों को विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि जांसपुरा के एक ही परिवार के चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ,इनमें से एक की मृत्यु हो गई है। इसलिए इस क्षेत्र पर प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े तो वह अनिवार्य रूप से प्रशासन को सूचित करें ,वीडियो कॉलिंग कर कंट्रोल रूम पर जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने इसी के साथ उज्जैन जिले के अन्य रहवासियों से भी आह्वान किया है कि वे वीडियो कॉलिंग के द्वारा चिकित्सकों द्वारा दिए जा रहे परामर्श का लाभ ले तथा घरों में रहकर करोना से सुरक्षित रहें। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि कल 30 मार्च से दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । उन्होंने बताया कि पूरे शहर को 10 सेक्टर में बांटा जा रहा है एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए एक सिस्टम तैयार किया जा रहा है। कोरोना से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन के लिए घरों में रहकर सुरक्षित रहना आवश्यक है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS