उज्जैन के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवम पंचांगकर्ता आनंदशंकर व्यास ने वीडियो जारी कर अपील की है कि कोरोना महामारी के संकट से बचने के लिए घरों में रहकर पूजा अर्चना करने की अपील की है। उन्होंने साथ आगामी पंचकोशी यात्रा के लिए भी श्रद्धालुओं से उज्जैन नही आने की अपील की है। व्यास ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वह अपने अपने गांव में रहकर शिव की आराधना में लीन होकर भी पंचकोशी यात्रा के पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं।