इटावा के बसरेहर कस्बे में राशन की दुकान पर राशन लेने से पहले राशन लेने आए लोगों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाये गए। उसके बाद फिंगर लगाकर लोगों को अनाज मिला। इस मौके पर राशन डीलर ने लोगों से अनाज ले जाकर सीधे घर पर जाने को कहा और राशन डीलर द्वारा राशन की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसींग रखने के लिए बाहर गोले भी बनाएं गए। वहीं प्रशासन द्वारा बसरेहर कस्बे में गरीब लोगों को राशन मुफ्त में मिला, क्योंकि प्रशासन ने करुणा की वजह से मुफ्त में अनाज देने का वादा किया था। इसी का असर बसरेहर विकासखंड क्षेत्र में देखने को मिला। जहां पर प्रशासन द्वारा गरीब जनता को खाने पीने के लिए अनाज वितरित किया गया।