नई दिल्ली। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में भी यह खतरनाक वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है। देश में अब तक 1700 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और 50 लोगों की मौत हो चुकी है। आलम ये है कि कोरोना को लेकर लोगों में खौफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस समय पूरी दुनिया की नजरें मेडिकल साइंस और डॉक्टर्स पर टिकी हैं और उम्मीद है कि जल्द से जल्द ये सब इस वायरस से मुक्ति दिलाएंगे। देश में डॉक्टर्स की टीम लगातार इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। पूरा देश कोरोना से जिंदगी बचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत कर रहा, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लोगों की ऐसी हैवानियत सामने आई है जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। यहां कोरोना संदिग्धों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया।