Latest update Nirbhaya case| निर्भया के दोषियों ने 60-65 hours में दे दी mercy petition, तो...

Patrika 2020-04-08

Views 173

एक तरफ निर्भया के निर्भया के गुनाहगारों को सजा देने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन आखिरी चरण की तैयारियों में जुटा है। इसी कड़ी में सोमवार को जेल के अंदर चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने की तीसरी रिहर्सल की गई, जिससे सभी जरूरी इक्विपमेंट्स को टेस्ट किया जा सके। जेल अधिकारियों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में यह कई बार किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान दोषियों की जगह उनके वजन के बराबर गेहूं और बालू के बोरे लगटकाए गए जिससे रस्सी और दूसरे एक्विपमेंट्स की क्षमता का परीक्षण किया जा सके। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ से खास रस्सी तिहाड़ जेल मंगाई गई है। तीन दिन बाद जल्लाद भी आ जाएग इससे पहले अक्षय कुमार सिंह की पत्नी और मां उससे मिलने जेल पहुंचीं। अभी फांसी से पहले वे एक बार और वह उनसे मिल सकते हैं और अपनी अंतिम इच्छा बता सकते हैं। बता दें कि दिल्ली के एक कोर्ट ने 17 जनवरी को विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह और पवन को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी देने के वॉरंट जारी किया था। दो अन्य दोषी मुकेश और विनय की क्यूरेटिव पिटिशन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है। निर्भया के माता-पिता पहले ही आशंका जता चुके थे कि फांसी में देरी हो इसके लिए दोषी एक-एक कर अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। इसीलिए उन्होंने चारों दोषियों को एक-एक कर फांसी पर लटकाने की मांग भी की थी। मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में निर्भया कांड के एक दोषी मुकेश की एक याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने बुधवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। मुकेश की क्यूरेटिव पिटिशन तो खारिज हो ही चुकी है, राष्ट्रपति उसकी दया याचिका को भी 17 जनवरी को ठुकरा चुके हैं। मुकेश ने दया याचिका को खारिज किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हुई। इस पर बुधवार यानी आज फैसला आएगा। मुकेश के वकील ने दलील दी कि दया याचिका पर विचार के समय राष्ट्रपति के सामने सारे तथ्य नहीं रखे गए थे। इस दौरान वकील ने एक सनसनीखेज खुलासा भी किया कि जेल में मुकेश और अक्षय को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि, इसे भी फांसी में देरी के लिए तिकड़म के तौर पर ही देखा जा रहा है।आपको बता दें कि पवन, मुकेश, अक्षय और विनय शर्मा की फांसी के लिए दूसरी बार डेथ वॉरंट जारी हो चुका है। इसमें फांसी की तारीख 1 फरवरी मुकर्रर की गई है। पहले वॉरंट में यह तारीख 22 जनवरी थी। दोषी पवन के पास अभी क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका का विकल्प है और तीसरी खारिज होने की सूरत में दया याचिका को अदालत में चुनौती देने का रास्ता. तीन ही लाइफलाइन अक्षय के पास भी है. क्यूरेटिव पिटीशन, दया याचिका और दया याचिका खारिज होने पर उसे अदालत में चुनौती देने का रास्ता है. यही विकल्प अक्षय सिंह के पास था, जो उसने इस्तेमाल कर लिया है, लेकिन दया याचिका और उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का भी विकल्प उसके पास अभी है। इसके अलावा विनय शर्मा के पास भी दया याचिका का विकल्प है। दोषी मुकेश के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं है। इस तरह अभी दोषियों के पास कम से कम 8 लाइफ लाइन और हैं। इसके अलावा विनय शर्मा के पास भी दया याचिका का विकल्प है। दोषी मुकेश के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं है। इस तरह अभी दोषियों के पास कम से कम 8 लाइफ लाइन और हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS