केरल में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। बता दे इस मरीज का चीन में लगातार जाना आना लगा रहता है। मरीज को अलग वॉर्ड में रखा गया है, हालांकि उसकी हालत स्थिर है । इससे पहले केरल में ही कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया,‘मरीज करॉना वायरस से पीड़ित पाया गया है और उसे अस्पताल में अलग कमरे में रखा गया है।’ उन्होंने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और उस पर करीबी नजर रखी जा रही है। भारत में करॉना वायरस का पहला मामला भी केरल में दर्ज किया गया था, जहां एक छात्र के इससे पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।