कोरोना संक्रमण काल में जब सभी और से बुरी खबरें आ रही हो तो ऐसे में एक भी अच्छी खबर सुकून देती है। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव हो चुकी महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, इस खबर ने जहां महिला के घर मे खुशियों की दस्तक दी वहीं अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को जीवन की एक नई आस दी है। कोरोना संक्रमण से ग्रसित कई मरीज जीवन की आस ही छोड़ देते हैं लेकिन एक महिला ने ना सिर्फ इस संक्रमण से जंग जीती, बल्कि दो शिशुओं को जन्म देते हुए नवजीवन का सृजन किया। दरअसल 35 वर्षीय यह गर्भवती महिला 10 मई को कोरोना पॉजिटिव होकर एमटीएच अस्पताल में भर्ती हुई थी। 7 दिन इलाज के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आते ही महिला को 17 मई को डिस्चार्ज कर होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। शनिवार को लेबर पेन होने के बाद महिला पुनः एमटीएच अस्पताल पहुंची और दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल के प्रभारी डॉ सुमित शुक्ला के अनुसार दोनों बच्चे और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। फिलहाल दोनों बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है जल्दी इन नवजात बच्चों का भी टेस्ट किया जाएगा मां कोरोना संक्रमित थी, इसलिए वह अपने नवजात को अभी ब्रेस्ट फीडिंग नहीं करा सकेगी।