भारत में कोरोना धीमी गति से फैल रहा है, लेकिन इस पर काबू भी मुश्किल हो रहा है। अब कर्नाटक से खबर है कि यहां कलबुर्गी में कोरोना संक्रमित जिस बुजुर्ग की मौत हुई, उसका इलाज कर रहे 63 वर्षी डॉक्टर में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर शरत बी ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल डॉक्टर और उनके परिवार को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस खबर के बाद डॉक्टरों में इस वायरस को लेकर खौफ पैदा हुआ है। फैडरेशन ऑफ़ रेज़िडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों को हैल्थ इंश्योरेंस और मास्क समेत जरूरी चीजें तुरंत प्रभाव से मुहैया करवाने की मांग की है। ताकि उनको और उनके परिवार को सुरक्षित रखा जा सके। आपको बता दें कि दुनियाभर में इस वायरस का कहर इतना बढ़ा है कि अब तक 7 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण 148 देशों में हो चुका है। इन देशों में 1,73, 344 लोग संक्रमित हैं। वहीं संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले चीन, इटली, ईरान और स्पेन में पाए गए हैं। भारत की बात करें तो यहां अब तक संक्रमितों की संख्या 125 पहुंच गई हैं। वहीं एक दिल्ली, एक कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद मुंबई में भी 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है।