अचानक से मौसम बदलने के बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद गेहूं की खेतों से फसल उठा रहें किसानों के चेहरे पर एक बार फिर मायूसी छाई हुई हैं। किसानों को गेहूं की फसल उठाने में समय लग सकता है। कैराना में रविवार को सुबह के समय अचानक से मौसम बदल गया। जिसके बाद आसमान में काले घने बादल छा हुए हैं। तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल उठा रहे किसानों में मायूसी छा गई। क्योंकि अचानक से हुई बारिश के कारण किसानों की फसल गीली हो गई हैं। जिससे किसानों को गेहूं की फसल उठाने में समय लग सकता हैं। इसके अलावा तेज धूप के साथ पड़ रही गर्मी में भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई है।