हरदोई: दो दिन में 37259 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, बढ़ सकता है संपूर्ण लॉक डाउन

Bulletin 2020-04-27

Views 8

सण्डीला कस्बे में आज दूसरे दिन भी घर घर स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाया। दो दिन में स्वास्थ टीमों ने 6249 घरों के 37259 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। आज भी कोरोना जैसे लक्षण का कोई मरीज़ तो नहीं मिला। मगर खांसी बुख़ार के 4 रोगी मिले हैं। स्वास्थ विभाग की 31 टीमों ने आज कस्बे में दूसरे दिन थर्मल स्क्रीनिंग की। घर घर जाकर टीमों ने प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही स्वास्थ सम्बंधी जानकारी इकट्ठा की। इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाल जगदीश यादव के साथ कस्बे में भ्रमण कर स्क्रीनिंग कार्य और स्वास्थ कर्मियों की दुश्वारियों को समझा। स्वास्थ टीमों ने आज दूसरे दिन कस्बे के 3360 घरों में 19716 लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान काज़ी सरांय, मलकाना और मुल्लन टोला में एक एक व्यक्ति बुख़ार से पीड़ित मिला। जबकि कैथन सरांय में बलग़म की समस्या से ग्रसित एक व्यक्ति मिला। स्वास्थ टीम इनकी डिटेल इकट्ठा कर नज़र बनाये हुए है। क्षेत्र का काफी हिस्सा स्क्रीनिंग से अभी छुटा हुआ है। जिसके लिए टीमों को अतिरिक्त समय लग सकता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने बताया कि संपूर्ण लॉक डाउन एक दिन और बढाना पड़ सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS