अयोध्या दूसरे प्रदेशों में लाक डाउन में कामधंधे ठप पड़ जाने से मजदूरों का पलायन थमने का नहीं ले रहा नाम खच्चर जुते ठेले पर सवार होकर भूखे प्यासे थके मजदूरों का जत्था भारती इंटर कॉलेज बीकापुर क्वांरटीन सेंटर पहुंचने पर यहां के प्रभारी राजस्व निरीक्षक रामप्रताप पांडे ने सभी प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया तथा उनके खच्चर को भी चारे की व्यवस्था दी। ये सभी ईट भट्टा मजदूर बिहार के देवरिया मोरी में संचालित राजू सिंह के 555 ईट भट्टे पर काम करते थे। लाक डाउन में काम बंद हो जाने से मजबूर होकर यह सभी ईट भट्टा मजदूर अपने अपने ठेला गाड़ियों पर सवार होकर अपने घरों के लिए निकल पड़े। सभी भट्टा मजदूर कुंडा प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।मजदूरों ने बताया कि यह सभी लोग 3 मई को मजबूर होकर घर के लिए निकले है मजदूरों में दशरथ लाल सरोज, बंसीलाल सरोज प्रेमलाल सरोज गणेश पाल रामराज सरोज सुभाष सरोज सुरेश सरोज छेदीलाल सोहनलाल सरोज आदि के नाम शामिल है।