उज्जैन से भोपाल तक की पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चालवा को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वैश्वीक महामारी कोरोना के चलते किसानों और मजदूरों की समस्याओ को लेकर आज सुबह महाकाल शिखर दर्शन कर उज्जैन से भोपाल पद यात्रा कर राज्यपाल को पत्र देने के साथ CM और स्वास्थ्य मंत्री को पिले चावल देकर मालवा का हाल जानने और सुविधा उपलब्ध कराने की बात को लेकर निकले दोनो विधायक महेश परमार और मनोज चावला सहित वीरेंद्र सिंह, निजाम काजी, सोनू शर्मा, अजीत सिंह को गिरफ्तार कर उज्जैन जेल भेज दिया गया। वहाँ सभी पुलिस व सरकार की तानाशाही के विरोध मे धरने पर बैठ गये है और भूख हड़ताल शुरु कर दी है। जिनकी शीघ्र रिहाई को लेकर अनुविभागीय अधिकारी आलोट चंद्र सिंह सोलंकी को महामहिम राज्यपाल के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा।