मंदसौर: बांसखेड़ी में एक महिला भी हुई कोरोना संक्रमित

Bulletin 2020-05-20

Views 2

मंदसौर जिले के नारायणगढ थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ी की एक महिला के कोरोना पाजेटिव की रिपोर्ट आई। प्रसासनिक अमला बांसखेड़ी पहुचा 8 दिन पहले महिला बांसखेड़ी से मन्दसौर(डिलेवरी के लिए) भर्ती हुई थी। जिसको रात्रि में इंदौर भर्ती किया गया था। जिला चिकित्सालय मन्दसौर में महिला को एक लड़का व लड़की हुई है। जिसके बाद इंदौर रेफर किया गया था मल्हारगढ sdm बिहारी सिंह,sdop अभिषेक तिवारी नायब तहसीलदार सविता राठौर जनपद सीईओ vs मसराम व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुची। गांव में दवाई का खिडकाव किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS