जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के कुसियाँ बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में सोमवार की देर रात्रि आग लग गई। आग लगने के सम्बन्ध में बैंक मैनेजर शशांक शेखर ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस इस आग की चपेट में सीपीओ ,प्रिंटिंग मशीन , मोनिटर ,फर्नीचर ,कैश काउन्टिंग मशीन, लैपटॉप ,सीसीटीवी , काउंटर ,कागजात ,कुर्सियां आदि सभी जल गये है। जिसमें कैश रजिस्टर रिकार्ड सुरक्षित बच गया है। बैंक में आग लगने की सूचना मकान मालिक ने दिया था और इसकी सूचना पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को दे दी गयी है।