शामली। भाजपा नेता राजनीति छोड़ करा रहे हैं किसानों के खेत में अवैध खनन का किसानों ने किया जमकर विरोध। कैराना एसडीएम को दी अवैध खनन होने की जानकारी। पुलिस मौके पर पहुंची। किसानों ने किया हंगामा। भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने किसानों को मौके से दौड़ाया। शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव शीतल घड़ी बलहेडा में किसानों ने जबरदस्त हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता प्रशासन से मिलीभगत करके यहां पर अवैध खनन कर रहे हैं। किसानों के नाम पर लिए गए पट्टे पर यह लोग रात में जेसीबी व पोकलेन मशीनो से अवैध खनन कर रहे हैं। आने वाली बरसात में पूरे पूरे गांव यमुना नदी में बह जाएगी लेकिन पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में उल्टा ग्रामीणों को दौड़ा रही है। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव में खनन के किसानों के पट्टे हुए थे लेकिन केवल नाम मात्र किसानों के नाम हैं। सैकड़ों की तादाद में ट्रक व डंपर भरकर जाते हैं, एक रात में लाखों का खेल प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी किसानों को दौड़ा दिया। स्पष्ट है कि इस मामले में किसानों ने एनजीटी में शिकायत करने की बात कही है। शाम के 6:00 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक होता है खनन। झिंझाना यदि यह अवैध खनन हैं तो दिन में पोकलेन में अन्य मशीनो को लेकर यह ठेकेदार क्यों चले जाते हैं जबकि सरकार के आदेश की मानें तो फावड़े से किसान अपने खेत पर जमी बालू को हटाने का प्रावधान है लेकिन यह लोग किसान को सामने करके पट्टे का आवंटन करा लेते है और फिर स्थानीय प्रशासन की मदद से यमुना नदी का सीना चीरते है।