बिछड़ौद से अल्फिया तो झितरखेडी से आर्यन और अजय का नवोदय में हुआ चयन। नवोदय विद्यालय के लिये विभाग द्वारा चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम गत दिवस घोषित किया गया जिसमें बिछडौद से 1 तो झितरखेडी के 2 छात्रों का चयन हुआ। जिसमें सरस्वती ज्ञान मंदिर बिछड़ौद की अल्फिया पिता मंजुर खां, ज्ञान सागर अकेडमी झितरखेेेेडी के बालक आर्यन पिता हुकुमचन्द मालवीय व सरस्वती शिशु मंदिर झितरखेडी के अजय पिता सत्यनारायण चोधरी निवासी कालुखेडी का नवोदय विद्यालय के लिये चयन हुआ जिस पर विद्यालय स्टाफ व परिवार ने हर्ष जताया।