शुजालपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 में ग्राम इचीवाडा अकोदिया की कल्याणी यादव का चयन नवोदय विद्यालय अरनिया के लिए हुआ। चयन परीक्षा में पांच स्थानों के लिए लगभग 1700 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमे कल्याणी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना चयन सुनिश्चित किया। कल्याणी के चयन पर महेंद्र मेवाड़ा, खामसिंह यादव,अचल सिंह मंडलोई,मनोहर सिंह यादव,नरेंद्र यादव मण्डल अध्यक्ष,जगदीश यादव सरपंच ओम यादव सहित विद्यालय परिवार एवम स्नेही मित्रों ने बधाई दी।