अयोध्या जिले में थाना महराजगंज पूरा बाजार के दतौली गांव में सांड़ के जबड़े को बम से उड़ा देने के मामले में दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 सुतली बम बरामद। सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने दी जानकारी आंटे की गोली मे लगा विस्फोटक पदार्थ खाने से सांड का जबड़ा उड़ा। केरला के बाद अब अयोध्या में हुई घटना, तालाब में खड़ा होकर सांड कर रहा मौत का इंतजार। ना कुछ खा पा रहा न कुछ पी पा रहा छुट्टा गौवंश। ग्रामीणों की शिकायत पर थाने में केस हुआ दर्ज। जंगली सुअर को मारने के लिए आटे में लगाया विस्फोटक पदार्थ खाने आ पहुँच गौवंश और सुतरी बम मुंह मे दबाते ही घायल हुआ छुट्टा गौवंश।