अयोध्या जिले में थाना कुमारगंज के धमथुआ गांव निवासी प्रेमिका का हत्यारोपी प्रेमी शिव कुमार उपाध्याय गिरफ्तार। कुमारगंज पुलिस ने इटौंजा मोड़ से की गिरफ्तारी 19 जून को शिव कुमार उपाध्याय ने अपनी विवाहिता प्रेमिका की दिन दहाड़े धारदार हथियार से मारकर की थी हत्या। मजदूरी करने से मना कर रहा था प्रेमी शिव कुमार उपाध्याय। ना मानने पर प्रेमिका की कर दी थी हत्या। अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना का किया खुलासा।