कोविड-19 की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों एवं बाजारों पर छाया रहा सन्नाटा। लोगों ने स्वयं ही अपने-अपने प्रतिष्ठान किए बंद खुद की रखी सुरक्षा लॉकडाउन के चलते जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए लोग ही केवल सड़कों पर दिखाई दिए। कोविड-19 की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है तथा सड़कों पर पुलिस ने दूसरे दिन भी अपनी गश्त जारी रखें। अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा आज भी कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहनों के चालान काटे। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस गली मोहल्लों में निगरानी रख रही हैं। साथ ही साथ सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के पुलिस में चालान काटकर हिदायत दी कि लॉक डाउन का पालन नहीं किया गया तो और अधिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।