राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27000 के पार हो गया है.पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है .अब तो एक दिन में 800 तक नए मरीज मिलने लगे हैं .हालांकि राजस्थान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बेहतर प्रदर्शन किया था और मरीजों की रिकवरी रेट के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां ऐसा सियासी घमासान मचा कि सरकार उसी में उलझ कर रह गई ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार उसी में उलझ कर रह गई. राजधानी जयपुर और जोधपुर में कोरोना की ज्यादा मामले मिल रहे हैं.इधर प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस विधायकों को राजधानी के एक होटल में रखा गया है ,जहां कोरोनावायरस के कारण नहीं ,बल्कि राजनीतिक कारणों से एक तरह का लॉकडाउन लगा हुआ है. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर की नजर