The IPL 2020 will start on September 19 in the United Arab Emirates (UAE) with the final slated on November 8, IPL chairman Brijesh Patel said Friday (July 24).While the event's Governing Council will meet next week to chalk out the final details and approve the schedule, it is understood that the BCCI has informally intimated the franchises about the plan.
आखिरकार आईपीएल सीजन 13 के शुरू होने की तारिख का पता चल गया है. 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. और दर्शकों को कोरोना काल में एक बड़ा तोहफा मिला है. चूँकि, लम्बे समय से क्रिकेट खेला नहीं जा रहा था. साथ ही टी20 विश्वकप के स्थगित होने के बाद आईपीएल को एक नया विंडो मिल गया. जिसके तहत आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है. युएई में दूसरी बार आईपीएल का आयोजन होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के मैच शाम 7.30 बजे से शुरू किये जा सकते हैं. भारत में ये मैच 8 बजे से शुरू होते थे और 7.30 बजे टॉस होता था.
#IPL2020 #IPL #BCCI