भानपुरा तहसील के गांधीसागर में पुलिस को मिली सफलता। जिसमें गांधीसागर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांधीसागर नंबर 3 चौराहे पर महिंद्रा की कैश वैन को घेराबंदी कर शंका के आधार पर रोका। रोकने पर तलाश करने पर वेन के अंदर से 15 प्लास्टिक के कट्टे अवैध रूप से डोडा चूरा ले जाते हुए पकड़ा गया। 300 किलोग्राम अवैध रूप से ले जा रहे कैश वैन में, पुलिस द्वारा जप्त किया गया। जिसकी कीमत 3 लाख है एवं कैश वैन महिंद्रा जिसकी कीमत 5 लाख की हैं। गांधी सागर पुलिस ने बताया कि मुखबीर ने हमें सूचना दी थी कि रामपुरा से आते समय रावतभाटा की ओर जाते हुए पकडा। जिसमे आरोपी सोमराज नामक चालक थाना जिला जोधपुर राजस्थान को पकडा प्रकरण दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।