मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गांधी सागर बांध का जलस्तर 1304.16 फिट था। साथ ही अभी पानी की आवक 52 हजार 871 क्यूसेक है। आभी बांध में क्षमता 5198 एमसीएम हैं।