पंवासा में रहने वाला एक युवक अपने दोस्त की मां के प्यार में पड़ गया। दोनों पिछले डेढ़ साल से लिव इन रिलेशन में साथ रह भी रहे थे। लेकिन युवक ने जब महिला पर शादी करने के लिए दबाव डाला तो महिला ने इंकार कर दिया। जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए है। पंवासा पुलिस ने बताया कि गोपाल पिता रामनारायण शर्मा 26 साल निवासी पंवासा ने जहर खा लिया था। दोस्त अजय सिसौदिया ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। पुलिस को गोपाल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। गोपाल के भाई माणकचंद ने बताया कि गोपाल आगर का रहने वाला है। पिछले चार वर्षों से वह उज्जैन में रहकर डेयरी पर नौकरी करता था। प्यार में धोखा देकर लिए रुपए पुलिस ने बताया कि मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि सीमाबाई के प्रेम में फंसाकर उसने 1 लाख 15 हजार रुपये दिए है।