आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से पुरुस्कार वितरण हुआ। इसी पुरुस्कार समारोह के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले वो इंदौर आए, उनके साथ उनका काउंटर पार्ट है वो भी साथ थे। वो जापान से हैं, मैनें उनसे जापानी में पूछा कि आप शाम को कहां गए थे तो उन्होंने कहा कि मैं गंदगी ढूंढने निकला था लेकिन मिली नहीं। मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि इससे शानदार कुछ नहीं हो सकता। इंदौर ने काफी अच्छा काम किया है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर ने चौका लगाया है आगे छक्का भी लगाएगा। हम प्रधानमंत्री के स्वच्छता के सपने को साकार कर रहे हैं।