कानपुर- भूमि विकास बैंक के नामांकन में सपाइयों ने जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां। जीटीरोड पर बगैर अनुमति सपाइयों ने निकाला जुलूस।जुलूस के दौरान सैकड़ों लोग रहे मौजूद। सपा से शैलेन्द्र यादव ने किया नामांकन जुटाई भीड़।