IPL 2020: Deepak Chahar shares Emotional Video after recovering from Covid-19. Chennai Super King's Deepak Chahar who was one of the 13 members from the franchise to test positive for Covid-19 has recovered from the virus, the fast bowler said in a video posted on his Twitter handle.
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के उन दो खिलाड़ियों में एक हैं जिनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. 14 दिनों के बाद गेंदबाज का टेस्ट किया जाएगा, उसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही टीम के बाकी सदस्य के साथ अभ्यास कर पाएंगे. बता दें कि सीएसके के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, 14 दिनों के क्वारंटीन के बाद इन खिलाड़ियों का टेस्ट होगा. वहीं गेंदबाज दीपक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने स्वास्थ को लेकर बात की है.
#DeepakChahar #DeepakChaharVideo #CSK