पेटलावद - शहर के वार्ड क्रमांक 8 गली नबर 2 के निवासी एक युवक ने मोबाइल घूम जाने की बात से परेशान होकर जहरीली दवाई का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी अनुसार पेटलावद शहर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी दीपक मनोहर परमार उम्र 21 वर्ष ने मोबाइल गुम जाने के बाद को लेकर परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, जिसके चलते परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि युवक के द्वारा अपने ही घर पर किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। युवक के शव को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। युवक की आत्महत्या करने की वजह कोई बड़ी नहीं थी सिर्फ मोबाइल गुम जाने के बात को लेकर युवक ने मौत को गले लगा लिया है। जानकारी मृतक युवक के पिता अनुसार।