स्वच्छता में चौका लगाने के बाद इंदौर नगर निगम ने पांचवीं बार नंबर वन-1 आने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। मंगलवार को निगम ने सफाई संसाधनों में 10 नई मशीनों को शामिल किया। निगम ने इटली से 7 और यूएसए से 3 मैकेनाइज्ड और ऑटोमैटिक मशीनों को मंगवाया है। ये मशीनें इतनी हाईटेक हैं कि डस्ट और सफाई के साथ-साथ दीवारों और सड़कों से गंदे निशान भी साफ कर देंगी। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई 5वें चरण कीगाइडलाइन में मैकेनाइज्ड मशीनों के द्वारा सफाई को महत्व दिया गया है। अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि बड़े रूट, गलियां और सराफा जैसे क्षेत्र को हम मैकेनाइज्ड स्वीपिंग करते हैं। मैकेनाइज्ड स्वीपिंग से सफाई बहुत ही अच्छे से होती है। नॉर्मल संसाधन से सफाई करने पर डिवाइडर पर कचरा छूट जाता है, लेकिन मशीन से ऐसा नहीं होता है। इंदौर शहर में फिलहाल 13 मैकेनाइज्ड मशीनों से सफाई हो रही थी। निगम ने मंगलवार को इसमें 10 मशीन और जोड़कर इसकी संख्या को 23 कर दिया है।