जनपद फतेहपुर में वैसे तो समय-समय पर खनन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा खनन संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती रही है। बावजूद इसके फिर भी मन बढ़ संचालकों द्वारा जिला प्रशासन के नियमों के साथ एनजीटी के मानकों को ताक में रखकर दिन तो दिन देर शाम ढलने के बावजूद मशीनों से खनन स्थल पर खुदाई के साथ माल ढुलाई का काम जारी रखा जाता है। अवैध खनन स्थल के रूप में इन दिनों चर्चित स्थान सगुनापुर में खनन स्थल देखकर उच्चाधिकारी भी अपने दांतो तले उंगलियां दबा ले ऐसा है खनन स्थल लगभग 5 बीघे के क्षेत्रफल के साथ लगभग 8 फीट से अधिक गहराई पर बिना मानक व परमिशन के बड़े पैमाने पर खनन हो गया। जिसकी भनक ना तो तहसील प्रशासन को लगी ना ही जिला प्रशासन को।