उज्जैन में शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का अलग ही अंदाज देखने को मिला। मंत्री यादव ने दोनों हाथो में तलवार लेकर तलवारबाजी दिखाई। दरअसल यहाँ युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 9 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का समापन था और इसी अवसर पर मंत्री यादव यहां मुख्य अतिथि के तोर पर मोजूद थे। यहां युवतियों को लट्ठ व तलवार बाजी करते देख खुद मंत्री यादव ने अपने हाथो में तलवार लेकर कलाबाजी दिखाई। बताया जा रहा है की मंत्री यादव लट्ठ व तलवार घुमाने में माहिर है।