Kings XI Punjab skipper KL Rahul wins the IPL 2020 Orange Cap even when his team got eliminated from the IPL playoff race. The Indian batsman was the first one to cross 600-run mark and he scored 670 runs in 14 matches at an average of 55.83 to finish on top of the leading run-scorer tally.
आईपीएल 2020 ऑरेंज कैप पर केएल राहुल का कब्जा बरकार रहा है. केएल राहुल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, राहुल ने 14 मैच में 14 पारियों में 670 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने 58 चौके और 23 छक्के जमाए, राहुल ने इस सीजन में एक शतक भी जमाने का कमाल किया. शतक के अलावा राहुल ने 5 अर्धशतक भी इस सीजन में जमाने में सफल रहे. केएल राहुल को शिखर धवन से सबसे ज्यादा खतरा था, लेकिन आईपीएल 2020 के फाइनल में शिखर धवन केवल 15 रन ही बना सके, जिसके कारण केएल राहुल का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकार रहा।
#IPL2020OrangeCap #KLRahul #ShikharDhawan