बेसिक शिक्षा विभाग की 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती में डॉक्यूमेंट या आवेदन की मामूली गलती के कारण काउंसलिंग से बाहर हुए अभ्यर्थियों को शासन ने बड़ी राहत दी है। निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को 9 से 11 दिसंबर तक फिर काउंसलिंग का मौका दिया जाएगा। 12 दिसंबर को उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नए निर्देशों से शिक्षामित्रों को खास तौर पर राहत मिली है। इसी के तहत राज्यमंत्री स्वाति सिंह पहुंची कलेक्ट्रेट, मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा वितरित करेंगी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र। जनपद के सभी जनप्रतिनिधियी कार्यक्रम में मौजूद।