एसएसबी का एक जवान गाड़ी रोड के किनारे खड़ी करने के बाद जलपान के लिए चौराहे पर गया। उसी गाड़ी में उसी बटालियन का दूसरा जवान विश्राम कर रहा था। अपने साथी को न पाने के कारण घबरा गया और बीच रोड पर जान देने की कोशिश करने लगा। यह देख कर ढखेरवा चौकी इंचार्ज ने अपने स्टाफ के साथ आकर जवान को समझा-बुझाकर उसी गाड़ी में बिठा कर रवाना किया।