इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टला, सृजन मैरिज डेकोरेट का वाहन हुआ छतिग्रस्त। पूरा मामला इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का है। जहां अंधगति से आई एक आयशर हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, इस वाहन के चालक शराब के नशे में धुत होकर स्टेशन पर खड़ी एक अन्य चार पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए उसे घसीट के रेलवे पटरी पर ले आया। इस दौरान भोपाल जंक्शन से आ रही ट्रेन ने पटरी पर आए वाहन के परखच्चे उड़ा दिए। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई और एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। प्रत्येक्ष दर्शी के अनुसार भोपाल से आ रही ट्रेन को इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पड़े बावजूद इसके रेलगाड़ी आयशर से जा टकराई।