Reactions poured in thick and fast on social media after India witnessed a dramatic batting collapse followed by a humiliating eight-wicket defeat in the first Test against Australia. India were restricted on 36/9 in their second innings in what was one of the worst performance from the visitors in India's Test history.
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कई दिग्गज भारतीय पारी को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. भारत को मिली करारी हार के बाद क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने मोहम्मद कैफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, कैफ के ट्वीट को कोर-ट्वीट करते हुए ऑफ़-स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्रोल कर दिया.
#HarbhajanSingh #INDvsAUS #MohammadKaif