Kedar Jadhav likely to be released from Chennai before Mini IPL Auction 2021 | वनइंडिया हिंदी

Views 130

The 2020 season of the Indian Premier League (IPL) was a tough one for the Chennai Super Kings (CSK). The three-time champions failed to make it to the playoffs for the first time in 11 years of their existence. The franchise is set to invest in the young talent for the upcoming season as it is thinking to release some of the players including Kedar Jadhav. CSK had secured his services for a whopping price of Rs 7.8 crore during the IPL 2018 auction. He stayed with the CSK for three years and many questioned his place in the team during the team’s poor run in the 2020 edition of the T20 extravaganza.

आईपीएल सीजन 14 का बिगुल बज चुका है. आईपीएल नीलामी की तारिख भी निकलकर सामने आ गयी है. 11 फरवरी को आईपीएल नीलामी का आयोजन किया जाएगा. जबकि 21 जनवरी तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज किये हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. डेडलाइन 21 जनवरी है और उससे पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को माथा-पच्ची करनी है. 4 जनवरी को बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि सभी फ्रेंचाइजी जिन खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहती हैं 21 जनवरी तक कर दें. ऐसे में माना जा रहा है कि उसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में खिलाड़ियों की नीलामी भी की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स केदार जाधव को इस बार रिलीज करने जा रही है. जी हाँ, केदार जाधव पर गाज गिरनी तय है.

#Chennai #KedarJadhav #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS