शाजापुर। जिले में शनिवार को 5 साइट पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। जिन पर कुल 202 फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। शनिवार को वैक्सीन लगवाने को लेकर कर्मचारियों में उत्साह कमी देखी गई। जिले में तय लक्ष्य का सिर्फ 38% ही वैक्सीनेशन हो सका। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश पंडित ने बताया कि शनिवार को शाजापुर और शुजालपुर में दो साइड व कालापीपल में एक साइट पर टीकाकरण किया गया। कुल 537 लोगों को कोरोना का टीका लगना था। जिनमें से 202 ने टीका लगवाया।