शाजापुर। जिले में सोमवार से एक बार फिर से कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है । लोगों द्वारा टीका लगवाने में उत्साह दिखाया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर के साथ ही जिले भर में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए 45 वर्षों से अधिकारियों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में शनिवार को कोरोना वेक्सीन खत्म हो गई थी। जिसके कारण रविवार को टीके नहीं लग पाए थे। जो सोमवार से फिर शुरू हुए हैं।