शाजापुर। बेरछा थानांतर्गत समीपस्थ ग्राम चोंसला कुल्मी निवासी 28 वर्षीय युवक एक पेड़ पर फंदे पर रविवार सुबह लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे खेत मालिक दिनेश पाटीदार ने पुलिस को सूचना दी कि मेरे खेत पर स्थित पेड़ पर किसी का शव लटका हुआ है। जिस पर पुलिस घटना स्थल चोंसला-भूमरी रोड स्थित खेत पर पहुँचकर 28 वर्षीय युवक को पुलिस ने फंदे से नीचे उतारा तथा एफ एस एल अधिकारियों की मदद से विवेचना प्रारंभ कर दी है। उक्त मृतक की शिनाख्त ग्राम चोंसला कुल्मी निवासी गंगाराम पिता मानसिंह के रूप में हुई। जो रविवार सुबह 6 बजे अपने घर से निकला था। युवक ने ऐसा कदम क्यो उठाया इसको लेकर विवेचना की जा रही है। मृतक चार बच्चों का पिता होने के साथ ग्राम में ही मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करता था। बेरछा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।