शाजापुर। बेरछा के समीपस्थ ग्राम रेहली देवनारायण मंदिर परिसर में भारतीय सेना में जीडी पद पर दस माह की ट्रेनिंग कर फतेहगढ़ से लौट सैनिक नरेन्द्रसिंह डोडिया निवासी खड़ी डोडिया का ग्रामीणजनों ने स्वागत किया। इस अवसर पर भगवान सिंह रेहली सरपँच रामसिंह गुर्जर, भागीरथ जीजा, राधेश्याम, शांतिलाल,सोदानसिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मोजुद थे।