रोजगार मेला में 105 आवेदकों का प्रारंभिक चयन

Bulletin 2021-03-16

Views 8

शाजापुर। कलेक्टर  दिनेश जैन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अववसर दिलाने के लिये आज 16 मार्च 2021 को पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय. महाविद्यालय, शाजापुर में जिला रोजगार कार्यालय एवं ग्रामीण आजीविका मिशन शाजापुर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 247 आवेदकों ने भाग लेकर साक्षात्कर दिया। रोजगार मेला मे आमंत्रित निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित नियोजकों ने भाग लिया, जिसमें नव भारत फर्टिलाईजर इन्दौर, वेल स्पून इण्डिया प्रा.लि. गुजरात, पी.के.सेल्स शाजापुर, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र शाजापुर, एसबीआई लाईफ शाजापुर, ड्रीम विवर इन्दौर, भारतीय जीवन बीमा निगम शाजापुर आदि कंपनियों के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, हेल्पर, मशीन आपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि के पदों पर साक्षात्कार लेकर 105 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। जिसमे 57 आवेदको को ऑफर पत्र दिये गये। साथ ही स्वरोजगार से संबंधित विभागों द्वारा 89 आवेदको को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS