कथा व्यास के भजनों पर झूमे श्रोता

Bulletin 2021-03-21

Views 8

अयोध्या जिले में बीकापुर विकास खंड के लू तफाबाद बछौली पूरे गंगा तिवारी का पुरवा में जगदीश पाल तिवारी परिवार द्वारा आयोजित सप्त दिवसीयश्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी श्री कृष्ण विवाह पर कथा व्यास स्वामी किंकर जी ने श्रोताओं पर बरसाई प्रेम रस की धारा। रुक्मिणी व कृष्ण रूप धारण किए बालिकाओं ने एक-दूसरे के गले मेें वरमाला डाली, पूरा पंडाल श्रीकृष्ण-रुक्मिणी के जयकारों से गूंज उठा। किंकरजी के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए,आरती के बाद हुए प्रसाद वितरण कथा व्यास सूर्य प्रकाशाचार्य (किंकर जी महाराज) ने कथा वाचन करते हुए कृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग में विवाह संस्कार का महत्व बताया। उन्होंने कहा दुनिया में पति-पत्नी का रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता है, जो प्रेम का होकर अटूट होता है। वरना आज के समय में तो खून के रिश्ते भी बहुत जल्दी टूट जाते हैं। इस मौके पर सावित्री, समीक्षा तिवारी, कनक, आशिंका,कंचन,मिथलेश, शान्ति,सविता, आदर्श तिवारी, देव सरन तिवारी, विशाल, विवेक तिवारी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS