The Election Commission has convened an all-party meeting on 16 April. In such a situation, a round of rumors started about the meeting. It is coming out in the media that a plan is underway to get the remaining phases of polling done in one phase. Now the Election Commission has denied this rumor in a complete way. The Commission has made it clear that there is no planning to hold elections simultaneously.
चुनाव आयोग ने 16 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ऐसे में बैठक को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया. मीडिया में ये बात सामने आ रही है कि मतदान के बचे हुए चरणों को एक ही चरण में करवाने की योजना चल रही है. अब चुनाव आयोग ने इस अफवाह को एक सिरे से नकार दिया है. आयोग ने साफ किया है कि चुनाव एक ही साथ कराने की कोई प्लानिंग नहीं है.
#ElectionCommission #WestBengalElection2021 #oneindiahindi